कुल्लू । अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव 2025 को लेकर दशहरा कमेटी और जिला प्रशासन की तैयारियां तेज हो गई हैं। 15 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक प्लाटों की नीलामी होगी। जिला राजस्व अधिकारी गणेश ठाकुर ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव 2 अक्टूबर से मनाया जा रहा है। जिसके लिए ढालपुर मैदान में विभिन्न प्रकार की दुकानें, प्रदर्शनियां और वाणिज्यिक कार्य आदि के लिए प्लॉटों की नीलामी होगी।
इसके लिए समिति द्वारा नीलामी के दिनों की सारणी बनाई है। 15 सितंबर को रेडीमेड गारमेंट,टी स्टाल, कृषि उपकरण मार्केट की नीलामी, 16 सितंबर को लोकल झूले, टेंट मार्केट, बर्तन बाजार,17 सितंबर को होटल ढाबा होजरी नए पुराने जूते और ओपन स्पेस की नीलामी खुली बोली द्वारा जूता मार्केट तथा झूला मैदान के स्टेडियम परलगेगी।
18 सितंबर को मीना मार्केट, हलवाई मार्केट, लोकल आर्टिकल की नीलामी होगी।
19 व् 20 सितंबर को प्रदर्शनी मैदान एक, 21 और 22 सितंबर को मीना बाजार एक व दो की नीलामी, 23 व 24 को समस्त मार्केट की नीलामी , 25 व 26 को समस्त मार्केट, 27 व 28 को पुराने कपड़ों की मार्केट, 29 और 30 को राजा कैंप एरिया, नई रेडीमेड गारमेंट मार्केट, बर्तन मार्केट के पीछे की पार्किंग की नीलामी होगी।
अधिक जानकारी के लिए जिला कुल्लू की वेबसाइट hpkullu.nic. in देखें।