कुल्लू : बंजार एवं मनाली उपमण्डलों के एसडीएम से प्राप्त रिपोर्ट और अनुशंसा के आधार पर उपायुक्त कुल्लू एवं अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण तोरुल एस. रवीश, ने दोनों उपमण्डलों में सभी शैक्षणिक संस्थानों को 12 सितम्बर, 2025 को बंद
आदेश जारी किए हैं।
इसमें स्कूल, डाइट,आंगनवाड़ी केन्द्र, महाविद्यालय, आईटीआई, पॉलीटेक्निक, इंजीनियरिंग एवं फार्मेसी कॉलेज (सरकारी व निजी दोनों) शामिल हैं।
यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा एवं हित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। उपायुक्त ने सभी संबंधित प्राधिकरणों को आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।