ऊना। उपायुक्त ऊना जतिन लाल की अध्यक्षता में गुरुवार को डीआरडीए के सभागार में वन अधिकार अधिनियम 2006 को लेकर बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सभी उपमंडल अधिकारियों, रेंज अधिकारी और तहसीलदरों को वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत आवेदनों पर उचित कार्यवाही करने तथा आवेदकों के दावों पर नियमानुसार कार्यवाही करने का निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने निर्देश दिए इस संबंध में प्राप्त सभी दावों पर 2 अक्टूबर के आम जलास में विस्तारपूर्वक चर्चा की जाए। उन्होंने सभी उपमंडल अधिकारियों को संबंधित उपमंडल स्तर पर इनकी बैठकें और कार्यशालाएं आयोजित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान डीएफओ ऊना सुशील कुमार ने पीपीटी के माध्यम से वन अधिकार अधिनियम 2006 की विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही कार्यक्रम में वन शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर मौन रख कर शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
बैठक में एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर, डीएफओ ऊना सुशील राणा, समस्त एसडीएम और बीडीओ सहित सभी रेंज आफिसर, ब्लॉक आफिसर और वन रक्षक मौजूद रहे।