शिमला। राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय चौड़ा मैदान (कोटशेरा), शिमला में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य अकादमिक एवं सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन हिंदी साहित्य परिषद, कोटशेरा और नेहरू युवा केंद्र / मेरा युवा भारत, शिमला के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को हिंदी भाषा की महत्ता, उपयोगिता और सांस्कृतिक विरासत से परिचित करवाना था।
हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. जीतेंद्र वर्मा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए हिंदी भाषा के ऐतिहासिक, सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हिंदी केवल अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं, बल्कि हमारी पहचान और आत्मा है।
कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए डॉ. रीना डोगरा ने बताया कि समारोह में पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन, भाषण, रील निर्माण और काव्य लेखन जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिनमें कुल 102 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गोपाल चौहान ने समारोह की गरिमा बढ़ाई। अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में उन्होंने हिंदी भाषा की विकास यात्रा पर विस्तृत चर्चा की और इसे जन-जन की भाषा बताते हुए इसके व्यापक प्रयोग को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हिंदी दिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि यह अवसर है हिंदी के प्रति अपने समर्पण को दोहराने का। उन्होंने शिक्षकों और हिंदी साहित्य परिषद के विद्यार्थियों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन भाषा के प्रति प्रेम और गर्व को बढ़ावा देते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि महाविद्यालय में हिंदी के प्रचार-प्रसार हेतु और अधिक रचनात्मक गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जाएगा।
प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. पी.डी. कौशल, प्राणीशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. शालिनी चौहान और वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. अनुप्रिया शर्मा द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में नेहरू युवा केंद्र, शिमला के डॉ. विपिन उपस्थित रहे, जिन्होंने युवाओं को हिंदी के प्रति जागरूक और प्रेरित करने का संदेश दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संगीत विभाग के विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना से हुआ, जिसके पश्चात शास्त्रीय नृत्य और रेट्रो डांस प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच संचालन छात्र एंकर हेमराज और मिशेल ने उत्साहपूर्वक किया।
निम्नलिखित विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार भी वितरित किए गए:
• *पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता*
प्रथम: आरती शर्मा
द्वितीय: तान्या
तृतीय: निकिता वर्मा
• *काव्य लेखन प्रतियोगिता*
प्रथम: क्षितिज (बी.एस. सी-I)
द्वितीय: निकिता वर्मा (बी.ए. -II)
तृतीय: प्रियंका (बी.ए. –I)
• *निबंध लेखन प्रतियोगिता*
प्रथम: निकिता गुप्ता (बी.ए.- III)
द्वितीय: हर्ष (बी.ए. -II)
तृतीय: भावना (बी.ए. -II)
• *भाषण प्रतियोगिता*
प्रथम: अंकुश कुमार
द्वितीय: नवीन कुमार
तृतीय: मिशल
• *रील मेकिंग प्रतियोगिता*
प्रथम: नवीन(बी.ए.- III)
द्वितीय: मधु
तृतीय: देव राज
इस अवसर पर शैक्षणिक तथा गैर- शैक्षणिक कर्मचारियों समेत भारी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।