ऊना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष पर आयोजित सेवा पखवाड़ा के दौरान आज जिला ऊना के गग्रेट विधानसभा के बड़ा तालाब भांजल में एक मैराथन का आयोजन किया गया। इस नमो रन के नाम से इस मैराथन का आयोजन किया गया जिसमें जिला भर से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया। मीडिया से बात करते हुए जिला बीजेपी अध्यक्ष शाम मिन्हास ने बताया कि इसमें लड़कों और लड़कियों का अलग-अलग वर्ग का कंपटीशन करवाया गया जिसमें 15 वर्ष तक के आयु के बच्चों का अलग ग्रुप था और 15 से 50 तक के बच्चों की अलग दौड़ करवाई गई।इसी तरह 50 से ऊपर के आयु वर्ग के लोगों का भी मैराथन आयोजित करवाया गया। वहीं गगरेट के पूर्व विधायक राजेश ठाकुर ने बताया कि इस मैराथन में लड़कियों के सीनियर वर्ग में निकिता ने बाजी मारी जबकि ज्योति दूसरे नंबर पर रही और रवीना तीसरे नंबर पर रही इस अवसर पर पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा ने बताया कि के साथ साथ जिले भर से आए भाजपा पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक राजेश ठाकुर , व चैतन्य शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष पर आयोजित सेवा पखवाड़ा में युवाओं का उत्साह देखने को मिला।