कांगडा। जिला कांगडा के मां चामुंडा मंदिर में लंगर सेवा के लिए जा रहे बठिंडा के श्रद्धालुओं का ट्रक मंगलवार को ढलियारा के पास पलट गया। दर्दनाक हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें छह गंभीर घायलों को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। बाकी घायलों का इलाज सिविल अस्पताल देहरा में चल रहा है।
हादसा एनएच 503 पर ढलियारा के तीखे मोड़ों पर हुआ। ट्रक में श्रद्धालुओं के साथ-साथ लंगर का सामान और दर्जन से अधिक गैस सिलेंडर भरे हुए थे। गनीमत रही कि सिलेंडरों में विस्फोट नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार श्रद्धालुओं से भरा ट्रक बठिंडा से चामुंडा मंदिर जा रहा था और रास्ते में धर्मशाला से होशियारपुर की ओर जा रही एचआरटीसी बस से टकरा गया। चालक ने वाहन को तेज रफ्तार में भगाने की कोशिश की, जिससे कुछ श्रद्धालु डर के कारण ट्रक से कूद गए। थोड़ी दूरी पर राधा स्वामी सत्संग भवन के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और खाई में जा गिरा।
दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को निजी वाहनों और एंबुलेंस 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
एसपी देहरा मयंक चौधरी ने कहा कि हादसे में लगभग 20 श्रद्धालु ट्रक में सवार थे। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और छह गंभीर घायलों को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
उन्होंने बताया कि गुड्स वाहनों में श्रद्धालुओं या यात्रियों को ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। इस तरह की लापरवाही से बड़ी दुर्घटनाएं घट सकती हैं। पुलिस विभाग की बैठक में सभी थाना प्रभारियों को सख्त आदेश दिए गए हैं कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एचआरटीसी बस चालक:
“हादसे के दौरान मैं बस चला रहा था। ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर मेरी बस से टकरा गया। और ट्रक लेकर भागने लगा कुछ श्रद्धालु डर के कारण ट्रक से कूद गए। यह हादसा अचानक हुआ और बहुत डरावना था।”
स्थानीय लोग और दुर्घटना के बारे में जानकारी:
श्रदालु और दुर्घटना के बारे में जानकारी
स्थानीय लोगों ने कहा कि हादसे के तुरंत बाद उन्होंने राहत और बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने प्रशासन से मृतकों के परिजनों को राहत राशि और घायलों को बेहतर उपचार उपलब्ध करवाने की मांग की।