हिमाचल में 14 पुलिस अधिकारियों के तबादले, एक को मिली तैनाती

शिमला, 17 जून। प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने 14 एचपीएस अधिकारियों को स्थानांतरित किया है, जबकि एक को तैनाती दी गई है। इस संबंध में शनिवार को मुख्य सचिव की ओर से आदेश जारी हुए हैं।
इसके मुताबिक नियुक्ति का इंतजार करे संदीप कुमार भारद्वाज को स्टेट हयूमन राइटस कमीशन का एसपी लगाया गया है। एसपी सीआईडी सिक्यूरिटी भाग मल अब कम्यूनिकेशन एंड टैक्नीकल सर्विसेज के एसपी होंगे। कांगड़ा में एंटी नार्कोटिक्स टॉस्क फोर्स के एएसपी कुलभूषण वर्मा को मंडी में स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो का एएसपी लगाया गया है। शिमला स्थित साईबर क्राइम पुलिस स्टेशन के एएसपी भुपिंदर सिंह नेगी शिमला में सीआईडी सिक्यूरिटी के एएसपी होंगे। एएसपी छटी आरआरबीएन धौलाकूआं बद्री सिंह कांगड़ा में स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो के एएसपी होंगे। द्वितीय आईआरबीएन सकोह के एएसपी शिव राम चौधरी को बिलासपुर का एएसपी लगाया गया है। एएसपी स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो मंडी राज कुमार को पांचवी आईआरबीएन सकोह का एएसपी बनाया गया है। एएसपी बिलासपुर राजिंद्र कुमार कांगड़ा में एंटी नार्कोटिक्स टॉस्क फोर्स के एएसपी लगाए गए हैं। कांगड़ा के डीएसपी राम प्रसाद जसवाल को ज्वाली में एसडीपीओ के पद पर तबदील किया गया है।

डीएसपी लीगल एजेंसी शिमला अमर सिंह को डीएसपी तृतीय आरआरबीएन पडोह भेजा गया है। डीएसपी प्रथम आरआरबीएल बनगढ़ जतिंद्र कुमार अब चंबा में डीएसपी हैडक्वार्टर होंगे। डीएसपी प्रथम एचपीएपी बैटालियन जुन्गा दुष्यंत सरपाल को डीएसपी लीगल एजेंसी के पद पर भेजा गया है। ज्वाली के एसडीपीओ मनोज कुमार-2 डीएसपी द्वितीय आईआरबीएन सकोह होंगे। डीएसपी तृतीय आईआरबीएल पंडोह लोकेंद्र सिंह को पालमपुर का एसडीपीओ लगाया गया है। डीएसपी चतुर्थ आईआरबीएन जंगलबैरी चमन लाल एसडीआरएफ मंडी के डीएसपी होंगे।

चार इंस्पेक्टरों की एचपीएस में पदोन्नति

प्रदेश सरकार ने चार इंस्पेक्टर की हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा कैडर में शामिल किया है। विभागीय पदोन्नति कमेटी की अनुसंशा पर सरकार ने इन्हें इस कैडर में शामिल किया है। इनमें भारत भूषण, निशा कुमारी, संजीव कुमार गौेतम और रंजन कुमार शामिल हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *