आपदा प्रभावित करसोग-सैंज-स्यांजली-गन्नू सड़क मार्ग भारी वाहनों के लिए बहाल

 

 

सड़क मार्ग पर एच.आर.टी.सी. की बस सेवा फिर हुई शुरू, 10 पंचायतों के लोगों को मिलेगा लाभ

करसोग,मॉनसून सीजन के दौरान लागतार हुई भारी बारिश से क्षेत्र के अनेक सड़क मार्ग प्रभावित हुए थे, जिन्हें बहाल करने का कार्य निरंतर जारी है।

एसडीएम करसोग गौरव महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन सभी सड़क मार्गों को बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग की जेसीबी मशीनें निरन्तर इस कार्य में लगी हुई है ताकि आमजन को आवागमन की सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके।

इसी कड़ी में करसोग-सैंज-
स्यांजली-गन्नू सड़क मार्ग को भारी वाहनों के लिए खोल दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर एच.आर.टी.सी. की बस सेवा भी शुरू हो गई है, जिससे आम जनता को बड़ी राहत मिली है।

उन्होंने बताया कि सड़क मार्ग पर यातायात बहाल होने से क्षेत्र की लगभग 10 पंचायतों के लोगों को पुनः यातायात सुविधा उपलब्ध हो गई है।
प्रशासन अन्य प्रभावित सड़क मार्गों को भी प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र बहाल करने के लिए प्रयासरत हैं ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को यातायात और आवश्यक सेवाओं में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण अनेक स्थानों पर मलबा और भूस्खलन से रास्ते बंद हुए थे, जिन्हें मलबा हटा कर बहाल किया जा रहा हैं।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे प्रभावित मार्गों पर यात्रा करते समय सावधानी बरतें और प्रशासन द्वारा दिए जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *