शिमला। जोगिंद्रा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने दूसरी बार बैंक का अध्यक्ष नियुक्त होने पर आज यहां मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने पुनः अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि बैंक की प्रगतिए सहकारिता क्षेत्र की मजबूती और प्रदेश सरकार की विकासात्मक योजनाओं को प्रभावी रूप से जनता तक पहुंचाने के लिए वह हरसंभव प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर मुकेश शर्मा ने अपनी निजी आय से आपदा राहत कोष के लिए 1,11,000 रुपए का चेक मुख्यमंत्री को भेंट किया।