सुन्नी में लोक निर्माण मंत्री ने किया जिला स्तरीय दशहरा उत्सव का शुभारंभ,सुन्नी से पीजीआई के लिए मिलेंगी सीधी बस की सुविधा : विक्रमादित्य सिंह

 

लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज अपनी धर्मपत्नी डॉ अमरीन कौर के साथ सुन्नी में जिला स्तरीय दशहरा उत्सव का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि मेले हमारी परंपरा है और इस सजोए रखना हमारा परम कर्तव्य है । मेलों के माध्यम से अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने का अवसर प्राप्त होता है ।

इस अवसर पर उन्होंने लोगों की मांग पर महत्वपूर्ण घोषणाएँ करते हुए कहा कि सुन्नी से चंडीगढ़ पीजीआई के लिए सीधी बस सेवा प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस विषय पर उन्होंने उपमुख्यमंत्री से चर्चा की है और विभाग द्वारा इस संबंध में कार्यालय आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस बस सेवा से शिमला ग्रामीण एवं करसोग क्षेत्र के लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि देवी धार मोड़ से नया सेर तक सड़क निर्माण हेतु 14 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, जिसमें 6 करोड़ रुपए की लागत से नाले पर पुल तथा शेष राशि से सड़क का उन्नयन कार्य होगा। उन्होंने बताया कि बडमैन-बसंतपुर सड़क का मेटलिंग कार्य लगभग 7 करोड़ रुपए की लागत से पूर्ण हो चुका है। इसी प्रकार गढ़काहन में शील-शडो सड़क के लिए 6 करोड़ 7 लाख रुपए तथा डुमेहर-नावी सड़क के लिए लगभग 6 करोड़ रुपए की स्वीकृति हाल ही में प्रदान की गई है।

मंत्री ने कहा कि सुन्नी में युवाओं के लिए आधुनिक पुस्तकालय का निर्माण किया जा रहा है। हनुमान मंदिर स्थित राजा वीरभद्र सिंह सामुदायिक भवन परिसर में लगभग 1 करोड़ रुपए की लागत से एयर-कंडीशंड पुस्तकालय बनाया जाएगा, जिससे छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सुविधा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि जल्द ही सुन्नी वासियों को 25 करोड़ की लागत से तैयार पेयजल योजना का जल्द ही लोकार्पण  किया जाएगा  तथा सराज क्षेत्र की केल बगड़ी के लिए 36 करोड़ से पेय जल योजना का निर्माण करवाया जायेगा।

उन्होंने बताया कि सुन्नी-थली पुल की मरम्मत हेतु 10 करोड़ रुपए, एसडीएम कार्यालय सुन्नी के मुरम्मत कार्य हेतु 14 लाख रुपए, नगर पंचायत कार्यालय सुन्नी की मरम्मत हेतु 50 लाख रुपए तथा नगर पंचायत क्षेत्र की विभिन्न आंतरिक सड़कों की मरम्मत हेतु 50 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।

इस अवसर पर विक्रमादित्य सिंह ने मेला कमेटी को आयोजन की सफलता के लिए 1 लाख रुपए देने की घोषणा भी की।

कार्यक्रम से पूर्व कैबिनेट मंत्री ने अपनी धर्मपत्नी संग देवी देवताओं का आशीर्वाद लिया । इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भी अवलोकन किया ।

कार्यक्रम में नगर परिषद सुन्नी के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, उपाध्यक्ष श्याम देवी, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल शर्मा, उपमंडल अधिकारी सुन्नी, तहसीलदार, पार्षदगण तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *