SHIMLA. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने आज कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के तहत विभिन्न पंचायतों के दौरे कर लोगों की समस्याएं सुनी।
ग्राम पंचायत कुफरी शवाह में जनसभा को संबोधित करते हुए अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए उनके द्वारा पूर्ण रूप से प्रयास किया जाता रहा है। हर गांव सड़क के साथ जुड़े यही उनकी प्राथमिकता रहती है। इस पंचायत की 7 सड़कों की एफआरए मंजूरी के लिए दस्तावेज पूरी तरह तैयार कर लिए गए है। 62 सड़कों के लिए पिछले ढाई साल के कार्यकाल में एफआरए मंजूरी मिली है। कुफरी में टूरिस्ट की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है जिसकी वजह से यहां पर पार्किंग की समस्या को लेकर लंबे समय से स्थानीय लोग मांग करते आ रहे है। उन्होंने कहा कि पार्किंग के लिए यहां पर हर संभव विकल्प ढूंढे जाएंगे ताकि स्थानीय लोगों के साथ टूरिस्टों को बेहतर पार्किंग सुविधा मिल सके। कनोर नाला में पेयजल आपूर्ति के लिए स्टोरेज क्षमता बढ़ाने के लिए भी प्रयास किया जाएगा।
मंत्री ने समाज सेवक स्वर्गीय ललित चौहान को याद करते हुए कहा कि कुफरी क्षेत्र के विकास के लिए उनके योगदान के हम सब ऋणी रहेंगे। उन्होंने कहा कि कुफरी बाजार में पुलिस चौकी स्थापित करने का मामला मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया जाएगा, जिससे बाजार में कानून व्यवस्था बनाने में सहायता प्रदान होगी।
जुग्गर में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कनाशी सड़क का टेंडर भी शीघ्र लगाने के आदेश दिए। नोटी खड्ड से पनोली सड़क निर्माण के लिए सारी औपचारिकताएं शीघ्र पूरी करें। उन्होंने बताया कि धार सड़क निर्माण कार्य के लिए भी मंजूरी जल्दी प्राप्त होगी।
*लोक निर्माण विभाग सड़कों की नालियों को रखे साफ*
सतोग में जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास कार्य किए जा रहे है। उन्होंने सड़कों की नालियां बिल्कुल साफ करने के निर्देश लोक निर्माण को दिए। इसके साथ ही कलवर्ट खोलने के निर्देश भी दिए है। 25 करोड़ रुपए की लागत से पंचायत घरों का निर्माण कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में करवाए जा रहे है और यह बजट जारी किया जा चुका है। शिल्ली मेला सड़क का मामला एफसीए की मंजूरी के लिए भेजा जा चुका है। इसके अतिरिक्त, 15 करोड़ रुपए नाबार्ड के तहत विभिन्न सड़क निर्माण के लिए मंजूर हो चुके है।
उन्होंने बताया कि बंगा पानी वाया चटोग से धरेच मार्ग की औपचारिकताएं शीघ्र पूरी की जाएंगी।
ग्रामीण विकास मंत्री ने रेलिंग, रास्ते और मैदान पक्का करने के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। पंचायत में श्मशान घाट निर्माण के लिए 2 लाख रुपए देने की भी घोषणा की। उन्होंने बताया कि 126 सड़कें पूरे कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र से एफआरए मंजूरी के लिए अभी तक डाली जा चुकी है। भविष्य में 100 अन्य सड़कों को भी मंजूरी के लिए एफआरए के तहत भेजा जाएगा। उन्होंने सतोग महिला मंडल के निर्माणाधीन भवन के लिए दो लाख रुपए देने की घोषणा भी की।
*लोहार कैंची से रिहाड़ और पोडलधार से रवाणी सड़क की रखी आधारशिला*
धरेच पंचायत के तहत मंत्री ने लोहार कैंची से रिहाड़ और पोडलधार से रवाणी सड़क की आधारशिला रखी। लोहार कैंची से रिहाड़ 1100 मीटर बनेगी। इसके लिए 20 लाख रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है जबकि पोडलधार से रवाणी सड़क 2200 मीटर बनेगी। इसके लिए 25 लाख रूपये के बजट का प्रावधान किया गया।
*कावंती से पधार मार्ग की रखी आधारशिला*
सतोग पंचायत के तहत जुग्गर गांव में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कावंती से पधार मार्ग की आधारशिला रखी। 30 लाख रूपये की लागत से मार्ग बनकर तैयार होगा। यह मार्ग स्पेशल सेंटर असिस्टेंस के माध्यम से मंजूर हुआ है। इस मार्ग के बनने से सैकड़ों स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा।
यहां पर जनसभा को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने बताया कि 7 करोड़ 85 लाख रुपए की लागत से चटोग -धरेच-मंडा मार्ग बनेगा। फागू से धरेच की डीपीआर निर्धारित समय में बनी है। 15 करोड़ रुपए की लागत से यह सड़क कार्य शीघ्र आरंभ होगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया आरंभ होने वाली है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जल्द ही मुख्यमंत्री का दौरा करवाया जाएगा ताकि विकास कार्यों के शिलान्यास और उद्घाटन उनके द्वारा हो सके। धरेच स्कूल के प्रस्तावित भवन के लिए शीघ्र ही 1 करोड़ 45 लाख रुपए का बजट मुहैया करवाया जाएगा।एसडीएम ठियोग डॉ. मेजर शशांक गुप्ता, विभिन्न विभागों के अधिकारी, ग्राम पंचायत कुफरी शवाह के प्रधान इंद्र सिंह, उप प्रधान शंशाक अत्री, प्रधान हेत राम, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम्पटी राम कृष्ण शांडिल, पूर्व प्रधान बलदेव पुरी, महिला कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष रिंकू वर्मा, तनु वर्मा, सोहन ठाकुर, धर्म सिंह, शिव सिंह, अमर सिंह ठाकुर, राकेश मेहता, सतोग पंचायत उप प्रधान दिनेश, मस्त राम, पूर्व प्रधान प्रेम ठाकुर, कविता नेगी, दीव राम शर्मा, सेवक राम शर्मा सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।