शिमला। हिमाचल प्रदेश में सर्दियों के मौसम के दौरान इस बार अच्छी बर्फ़बारी की उम्मीद है. हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में अर्ली स्नोफॉल के बाद पड़ रही ठंड बाग़वानी के लिए फ़ायदेमंद साबित हो रही है. अक्टूबर महीने के बीते कुछ दिन भले ही शुष्क रहे हो सके, लेकिन इस पूरे महीने में सामान्य से 311 फ़ीसदी तक ज़्यादा बारिश रिपोर्ट की गई है. आने वाले दिनों में मौसम सामान्य रहने का अनुमान है. इन दिनों सर्दियों के मौसम में न्यूनतम तापमान किसानों और बागवानों को फ़ायदा देने वाला माना जा रहा है.
शिमला के प्रगतिशील भगवान मोहित शर्मा और प्रमोद शर्मा ने बताया कि इस बार ऊंचाई वाले इलाकों में अच्छी ठंड पड़ रही है. सर्दियों के मौसम में सेब के लिए ज़रूरी चिलिंग आवर्स पूरे करने में मदद मिल रही है. इससे बागवानों को भी इस बार सेब के बेहतर पैदावार की उम्मीद है. इससे पहले मॉनसून के दौरान हुई अत्याधिक बारिश की वजह से सेब की पैदावार पर नकारात्मक असर पड़ा था.