दो दिवसीय ग्रामीण राजमिस्त्री प्रशिक्षक एवं प्रमाणन कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न

ऊना। पंजाब नेशनल बैंक द्वारा  ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) रामपुर जिला ऊना में संचालित दो दिवसीय ग्रामीण राजमिस्त्री प्रशिक्षक एवं प्रमाणन कार्यक्रम का आज शुक्रवार को सफलतापूर्वक समापन्न हुआ। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से कुल 8 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने प्रमाणित ग्रामीण राजमिस्त्री प्रशिक्षक बनने के लिए सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षुओं की योग्यता का आकलन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीवीटी) और व्यावहारिक मूल्यांकन के माध्यम से किया गया, जो हिमाचल प्रदेश सरकार के निर्माणाधीन भवन में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर पीएनबी ऊना के मुख्य प्रबंधक पीयूष बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। उन्होंने प्रशिक्षुओं को बैंकिंग सेवाओं एवं स्वरोजगार के अवसरों के बारे में मार्गदर्शन किया। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के सहयोग से संचालित किया जा रहा है और भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा पूर्णतः वित्तपोषित है। चालू वित्त वर्ष में हिमाचल प्रदेश में 1,150 उम्मीदवारों को ग्रामीण राजमिस्त्री प्रशिक्षण प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
आरसेटी ऊना के निदेशक सुधीर शर्मा ने प्रशिक्षुओं को एक कुशल प्रशिक्षक बनने हेतु आवश्यक शिक्षण तकनीकें एवं व्यवहारिक सुझाव प्रदान किए। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण और प्रमाणन पूर्ण करने के उपरांत, प्रतिभागी ग्रामीण राजमिस्त्री प्रशिक्षक के रूप में कार्य कर सकेंगे तथा देशभर में पीएमएवाई के अंतर्गत कौशल विकास एवं आवास संबंधी पहलों में योगदान दे सकेंगे।
इस अवसर पर पीएनबी आरसेटी ऊना के निदेशक सुधीर शर्मा, राज्य नियंत्रक डॉ. अंबिका साहू एवं अन्य संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *