कुल्लू। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विकासखंड आनी के बस स्टैंड व बहना पंचायत के बहना गाँव में आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
‘समर्थ 2025’ जिला स्तरीय जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत आयोजित इन कार्यक्रमों सहारा कला जत्था के कलाकारों ने गीतों और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को आपदा प्रबंधन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं।
कलाकारों ने लोगों को भूकंपरोधी भवन निर्माण, आपदाओं के समय बरती जाने वाली सावधानियों, तथा भूकंप, भूस्खलन और आग लगने की स्थिति में अपनाए जाने वाले उपायों के बारे में जागरूक किया।
मंच के कलाकारों ने कुल्लवी नाटियों और ‘जानकारी ही बचाव’ शीर्षक नाटक के माध्यम से बताया कि आपदाओं से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है जागरूकता और तत्परता। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे आपदा से संबंधित जानकारियां अपने परिवार, बच्चों और बुजुर्गों के साथ साझा करें, ताकि आपदा के समय सभी की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
कलाकारों ने रेसक़िऊ को ले कर जनता के मध्य से दर्शक को बुला कर रोप अप, क्लो हीच नोट, फिगर ऑफ़ 8 नॉट, सीट हरनेस का प्रयोग कर के दिखाया, इस पर लोगो का कहना था इस तरह कि ट्रेनिंग पंचयात के स्तर पर होनी चाहिए I
कार्यक्रम के दौरान लोगों को भूकंप के समय “झुको, ढको और पकड़ो” की रणनीति तथा आग लगने की स्थिति में “रुको, झुको और लुढ़को” की तकनीक के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।
कलाकारों ने लोगों से आग्रह किया कि भवन निर्माण से पूर्व उचित वास्तुकार से परामर्श लेकर ही भूकंपरोधी निर्माण सामग्री का प्रयोग करें, जिससे आपदाओं के समय नुकसान को न्यूनतम किया जा सके।
कार्यक्रमों के दौरान आनी बस अड्डा में अड़ा प्रभारी हिमाचल परिवहन संदीप कुमार, ग्राम पंचायत प्रधान लाल सिंह, अन्य पंचायत सदस्य, महिला मण्डल प्रधान, स्कूल के बच्चे तथा तथा बहना गाँव में ग्राम पंचायत प्रधान विनोद कुमार, महिला मण्डल सदस्य तथा गांव के बजुर्ग शामिल रहे I