शिमला। समर्थ-2025 के तहत सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जागरूकता अभियान की इस कड़ी में आज त्रिमूर्ति रंग मंच तारा देवी के कलाकारों द्वारा मतियाना बाजार व बस अड्डा ठियोग तथा हिमाचल कला मंच सरोग के कलाकारों ने एसडीएवी हाई स्कूल टिक्कर व बीएलइ इंटरनेशनल विद्यालय टिक्कर में नुक्कड़ नाटक व गीत संगीत के माध्यम से स्थानीय लोगों को भूकंप, भूस्खलन, बाढ़, आगजनी जैसे विषयों पर जागरूक किया।
उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आपदा जोखिम न्यूनीकरण के संदर्भ में समर्थ-2025 का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत प्रदेश में लोगों को आपदा प्रबंधन के बारे में जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर मतियाना की प्रधान रीता, बस अड्डा ठियोग के प्रभारी जयप्रकाश, एसडीएवी हाई स्कूल टिक्कर के प्रधानाचार्य बृजमोहन, बीएलइ इंटरनेशनल विद्यालय टिक्कर के प्रधानाचार्य चंद्रकला सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।