शिमला, 23 जून। राजधानी शिमला में एक निजी होम्योपैथी क्लिनिक चलाने वाले चिकित्सक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार शाम निजी होम्योपैथी चिकित्सक डॉक्टर सुरेंद्र सिंह (75) का शव उसके कृष्णानगर स्थित घर में फांसी के फंदे से लटकता मिला। इस आयु में फंदा लगाकर खुदकुशी करने की घटना ने सबको स्तब्ध कर दिया है। वहीं उनके परिवार में कोहराम मच गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर सुरेंद्र सिंह ने घर के वेंटीलेटर में ढाड़ी का पटका बांध कर फंदा लगाया और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उनकी ओल्ड बस स्टैंड के पास होम्योपैथी की निजी क्लिनिक थी। वह कई सालों से यहाँ क्लिनिक चलाकर जीवनयापन करते थे। डॉक्टर सुरेंद्र सिंह की क्लिनिक में दवाई लेने वालों की भीड़ लगी रहती थी।
सदर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेज दिया है। जांच अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम शनिवार को होगा। प्रथम द्रष्टया यह आत्महत्या का मामला पाया गया है। घटनास्थल से सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता लगेगा।