निरमंड.जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विकासखंड निरमंड व आनी के ग्राम पंचायत चवाई, ग्राम पंचायत दलाश, ग्राम पंचायत निथर, ग्राम पंचायत बागा सराहन के बागी पुल गाँव में आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
‘समर्थ 2025’ जिला स्तरीय जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत आयोजित इन कार्यक्रमों सहारा कला जत्था के कलाकारों ने गीतों और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को आपदा प्रबंधन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं।
कलाकारों ने लोगों को भूकंपरोधी भवन निर्माण, आपदाओं के समय बरती जाने वाली सावधानियों, तथा भूकंप, भूस्खलन और आग लगने की स्थिति में अपनाए जाने वाले उपायों के बारे में जागरूक किया।
कलाकारों ने लोगों से आग्रह किया कि भवन निर्माण से पूर्व उचित वास्तुकार से परामर्श लेकर ही भूकंपरोधी निर्माण सामग्री का प्रयोग करें, जिससे आपदाओं के समय नुकसान को न्यूनतम किया जा सके।
कार्यक्रमों के दौरान चवाई पंचायत की प्रधान गीता भूषण, दलाश पंचायत प्रधान सत्येंद्र शर्मा, निथर पंचायत प्रधान जगदीश व बागा सराहन पंचायत उप-प्रधान सालगी राम सहित अन्य पंचायत सदस्य व ग्रामवासी उपस्थित रहे .