मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू बड़सर विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे,,बुंबलू हेलिपैड पर हुआ भव्य स्वागत, मुख्यमंत्री ने बुंबलू हेलिपैड को किया लोकार्पित

 

बड़सर मिनी सचिवालय सहित कुल 41.52 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के उदघाटन-शिलान्यास करेंगे

बड़सर में लगभग 17.45 करोड़ रुपये से बने मिनी सचिवालय और लगभग 1.11 करोड़ रुपये से उप स्वास्थ्य केंद्र बणी हुआ है तैयार

मान खड्ड पर लगभग 2.88 करोड़ रुपये से बनने वाले चैक डैम और 18.72 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले धनेटा-बड़सर सड़क के उन्नयन कार्य का शिलान्यास किया जाएगा

इसके बाद मिनी सचिवालय परिसर में जनसभा को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री, बड़सर विधानसभा क्षेत्र को मिलेंगी अनेक सौगातें

स्वागत के लिए विधायक सुरेश कुमार और कैप्टन रणजीत सिंह, भाजपा विधायक इंद्रदत्त लखनपाल, कांग्रेस के पूर्व उम्मीदवार सुभाष ढटवालिया, झंडूता से पूर्व कांग्रेस उम्मीदवार विवेक कुमार, हमीरपुर से पूर्व उम्मीदवार पुष्पेंद्र वर्मा, कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष रामचंद्र पठानिया, कौशल विकास निगम के समन्वयक अतुल कड़ोहता, राज्य नशा निवारण बोर्ड के संयोजक एवं सलाहकार नरेश ठाकुर, ओबीसी वित्त एवं विकास निगम के उपाध्यक्ष डॉ. मोहन लाल, एपीएमसी के अध्यक्ष अजय शर्मा, पूर्व चेयरमैन कुलदीप पठानिया, पूर्व विधायक मनजीत डोगरा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा, सुमन भारती इत्यादि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *