नागरिकों को ईमानदारी, पारदर्शिता और भ्रष्टाचार विरोधी सोच अपनाने के लिए किया प्रेरित
ऊना। सतर्कता जागरूकता सप्ताह (विजिलेंस अवेयरनेस वीक) 2025 के अंतर्गत इंडियन ऑयल के उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन्स ऊना द्वारा आज (बुधवार) को बस स्टैंड ऊना में एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता में सतर्कता, ईमानदारी और भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण के प्रति जन-जागरूकता को बढ़ावा देना था। यह नुक्कड़ नाटक सतर्कता हमारी साझा ज़िम्मेदारी थीम पर आधारित रहा।
यह जागरूकता कार्यक्रम भारत आरक्षित वाहिनी बनगढ़ के एकलव्य कला मंच द्वारा प्रथम भारत रिज़र्व वाहिनी की आईपीएस कमांडेंट, डॉ. आकृति शर्मा के नेतृत्व में प्रस्तुत किया गया। कलाकारों ने रोज़मर्रा की ज़िंदगी से जुड़ी परिस्थितियों के माध्यम से ईमानदारी, नैतिक आचरण और सामूहिक जिम्मेदारी की भावना को बखूबी प्रदर्शित किया।
कार्यक्रम के दौरान सतर्कता जागरूकता जिंगल्स भी प्रसारित किए गए, जिनके माध्यम से नागरिकों को ईमानदारी, पारदर्शिता और भ्रष्टाचार विरोधी सोच अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर इंडियन ऑयल ऊना के अधिकारी, एचआरटीसी ऊना के जिला मंडल प्रबंधक, सहित 100 से अधिक यात्री और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए इस रचनात्मक पहल की सराहना की।
इंडियन ऑयल के अधिकारियों ने बताया कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह का उद्देश्य समाज में नैतिक मूल्यों को सशक्त बनाना और भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण में नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है। यह कार्यक्रम सामुदायिक स्तर पर जागरूकता फैलाने और ईमानदारी को जन आंदोलन के रूप में स्थापित करने की दिशा में इंडियनऑयल की एक सार्थक और प्रेरणादायी पहल साबित होगी।