कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में चल रहे फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना (चरण II) जायका (कृषि) के तहत खण्ड परियोजना प्रबंधन इकाई कुल्लू, जिला कुल्लू के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र मनाली की ग्राम पंचायत गाहर के गाँव सेऊबाग में जल वहाव सिंचाई योजना, अप्पर सेऊबाग का निर्माण कार्य पूरा होने के पश्चात आज विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने ग्राम पंचायत गाहर से पंचायत प्रधान रोहित वत्स धामी की उपस्थिति में योजना का शुभारंभ किया।
इस उपलक्ष पर जिला परिषद उपाध्यक्ष कुल्लू वीर सिंह ठाकुर , पंचायत समिति चेयरमैन खेख राम समिति सदस्य टेक चंद भी उपस्थित रहे ।
इसके उपरांत जिला परियोजना प्रबंधक मंडी डॉo हेम राज वर्मा ने मुख्यातिथि भुवनेश्वर गौड़ एवं अन्य अतिथियों का पारंपरिक तरीके से कुलवी टोपी व मफ्लर पहना कर स्वागत किया तथा खण्ड परियोजना प्रबंधक कुल्लू डॉo जयंत रतना ने स्वागत सम्बोधन के साथ जायका (कृषि) परियोजना के अंतर्गत जिला कुल्लू में किए जा रहे विभिन कार्यों का संक्षिप्त ब्योरा दिया एवं वहाव सिंचाई योजना अप्पर सेऊबाग वारे में सम्पूर्ण जानकारी दी एवं बताया की जायका (कृषि) के तहत बनी इस योजना के निर्माण कार्य पर 56,12,905/- रुपये खर्च किए गए है ।
इस योजना के तहत लगभग 29.55 हेक्टेयर भूमि को शामिल किया गया है । इस योजना के अंतर्गत 130 किसान परिवार लाभान्वित होंगे ।
परियोजना के तहत बने कृषक विकास संघ सेऊबाग के प्रधान प्रेम चंद ने भी निर्माण कार्य के दौरान हुए अनुभवों को सांझा किया ।
इसके उपरांत माननीय विधायक भुवनेश्वर गौड़ जी ने वहाव सिंचाई योजना का सम्पूर्ण निरीक्षण किया तथा वाल्व घुमा कर सिंचाई योजना का शुभारम्भ कर किसानों को समर्पित की। मुख्यातिथि ने परियोजना हस्तांतरण प्रमाण पत्र कृषक विकास संघ सेउबाग को सोंपा तथा को किचन गार्ड्निंग किटस, परियोजना के रख- रखाव के लिए आवश्यक औजारों की किट कृषक विकास संघ को वितरित की।
इसके उपरांत ग्राम पंचायत प्रधान ने परियोजनाओं के अधिकारियों का धन्यबाद करते हुए लाभार्थियों से आग्रह किया की वह जायका (कृषि) के अंतर्गत बनी कुहल का निरंतर रख-रखाव रखे । डॉo जयंत रतना ने परियोजना निदेशक डॉo सुनील चौहान द्वारा प्राप्त शुभकामना संदेश अतिथियों व लाभार्थियों के समक्ष रखा ।
माननीय विधायक ने योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी लाभार्थियों के समक्ष रखी तथा परियोजना के अंतर्गत आने वाली योजनाओं के बारे में भी अवगत करवाया तथा उन्हे योजना का निर्माण कार्य पूरा होने पर शुभकामनाएँ दी।
डॉo हेम राज वर्मा ने लाभार्थियों परियोजना के अंतर्गत आने वाली योजनाएँ जैसे जल भंडारण टैंक का निर्माण, जलग्रहण क्षेत्र उपचार, सोलर फोटो वोल्टिक इकाई, सोलर बाड़ लगाना, कृषि सड़कों का सुदृढ़ीकरण, कस्टम हाइरिंग के आधार पर कृषि मशीनरी के उपयोग को बढावा देना, पॉली हाउस, पॉली टनल का प्रावधान, डेयरी, मशरूम खेती आदि का प्रावधान, सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली (ड्रिप / स्प्रिंकलर), फसल विविधीकरण व उत्पादकता बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण, किसानों को किसान विकास संघ, स्वयं सहायता समूह व किसान समूहों में संगठित करना व FPO का गठन इत्यादि के बारे में अवगत करवाया । अंत में उन्होंने सभी गणमान्य अतिथियों एवं किसानों का आभार प्रकट करते हुए धन्यबाद किया ।
इस उपलक्ष पर बीo डीo ओo नगर मुकेश कुमार जी, जिला परियोजना प्रबंधक इकाई मंडी से विषयबाद विशेषयज्ञ डॉo खुब राम ठाकुर जी, कृषक विकास संगठन सेऊबाग से उप प्रधान ओम प्रकाश एवं अन्य सदस्य, परियोजना प्रबंधन इकाई कुल्लू से निर्माण अभियंता भरत भूषण, कनिष्ठ अभियंता मनमोहन सिंह, कृषि प्रसार अधिकारी श्रीमति जया प्रधा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।
जायका की परियोजना का मुख्य लक्ष्य नगदी फसलों की खेती के माध्यम से फसल विविधकरण करके किसानों की आय में बढ़ोतरी करना है । कुछ क्षेत्रों में पानी की कमी होने के कारण या पानी का उचित वितरण न होने के कारण किसान फसलों की सही पैदावार नहीं ले पाते है, परिणामस्वरूप काम मुनाफा कमाते है । जायका के तहत ऐसे क्षेत्रों में पहले सिंचाई लाने के लिए कुहल का निर्माण किया जा रहा है तथा कुहल के निर्माण के बाद किसानों को नगदी फसलों को उगाने के लिए प्रेरित किया जाना है, जिससे किसानों को फसलों के अच्छे दाम मिले तथा अपनी आर्थिक सतिथि में सुधार कर सकें । इस सिंचाई योजना के बनने से किसानों कि आमदनी बढेगी ।