नाहन। मां और बेटे के मिलन का प्रतीक अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले का आज विधिवत आगाज हो गया 6 दिवसीय मेले का शुभारंभ उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान और हिमाचल विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार द्वारा भगवान परशुराम की पालकी को कंधा देकर किया गया । हालांकि इस मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा किया जाना था मगर हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के चलते मुख्यमंत्री यहाँ मेले का शुभारंभ करने नहीं पहुंच पाए।
हर्षवर्धन चौहान यह भी कहा कि सिरमौर जिला से जुड़ी अन्य मांगों और समस्याओं को जल्द मुख्यमंत्री के सामने उठाया जाएगा ताकि उसका निराकरण हो सके।