पिता के सामने नदी में डूबा बेटा, दूसरे दिन मिला शव

शिमला, 27 जून। शिमला जिले के जुब्बल थाना क्षेत्र के हाटकोटी में पब्बर नदी में नहाने गया 19 साल का आर्यन गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। एनडीआरएफ की टीम ने आर्यन का शव हादसे के दूसरे दिन नदी से बाहर निकाला। दुखद बात यह है कि पिता राम लाल की आंखों के सामने उनका बेटा नदी में डूबा और वो कुछ नहीं कर पाए। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आर्यन जुब्बल से सटे ठियोग उपमण्डल के गुठान गांव का रहने वाला था। वह चंडीगढ़ में पढ़ाई कर रहा था।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ठियोग के गुठान गांव से लोग देवता के साथ हाटकोटी मंदिर आये थे। सोमवार दोपहर हाटकोटी पहुंचने पर वे देवलू स्नान के लिए पब्बर नदी के किनारे पर पहुंचे थे। इस दौरान आर्यन नदी में नहाते समय गहरे पानी में चला गया और डूब गया। यह दर्दनाक हादसा आर्यन के पिता समेत गांव के अन्य लोगों के सामने हुआ, लेकिन वे आर्यन को बचा नहीं पाए। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी लेकिन नदी की गहराई ज्यादा होने के कारण आर्यन का कोई सुराग नहीं लगा। आज सुबह एनडीआरएफ की टीम ने युवक का शव घटनास्थल से बरामद किया।

जुब्बल के थाना प्रभारी चेतन ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे शव को बरामद किया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में पिछले दो दिन से मानसून की व्यापक वर्षा से नदी-नाले उफान पर हैं। प्रशासन ने लोगों को आगाह किया है कि वे नदी के किनारों पर न जाएं। बीते दो दिन राज्य में वर्षा जनित हादसों में 10 लोग मारे गए हैं जबकि 14 घायल हुए हैं। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार मंगलवार सुबह तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में हुए भूस्खलन से 116 सड़कें अवरुद्ध हैं जबकि 116 बिजली ट्रांसफार्मर और 70 पेयजल योजनाएं बाधित हैं। मौसम विभाग ने 30 जून तक राज्य के मैदानी व मध्यपर्वतीय इलाकों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *