रेणुका जी। सिरमौर जिले के गिरिपार क्षेत्र के रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बड़ोल पंचायत के कुणा गाँव मे शिरगुल महाराज के शांत महायज्ञ खुनेवड़ स्थापना का आयोजन किया गया. इस अवसर पर आसपास के गांवो के लोग भारी संख्या मे इस शांत महायज्ञ मे शामिल हुए और शिरगुल महाराज का आशीर्वाद लिया.
इस सम्बन्ध मे स्थानीय निवासी डॉ. गोपाल शर्मा ने बताया की उनके गाँव मे ये शांत महायज्ञ बहुत सालो के बाद आयोजित किया जा रहा हे और इसमें खुनेवड़ पूजन करके एक शुभ मुहर्त मे शिरगुल महाराज के नवनिर्मित मन्दिर के ऊपर स्थापित किया जाता हे और शिरगुल महाराज के जयकारे के नारे लगाते हुए लोग लोग नाचगाकर इस महायघ को मनाते हे और लोग शिरगुल महाराज से पुरे क्षेत्र मे सुख समृद्धि की कामना करते हे.