कुल्लू : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अंतर्गत जिला कुल्लू में सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारकों की e-KYC एवं ई कल्याण ऐप के माध्यम से सत्यापन प्रक्रिया से जारी है। ज़िला कल्याण अधिकारी ने बताया कि ज़िला में कुल 55,805 सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारकों का सत्यापन कार्य जिला, तहसील, पंचायत एवं आंगनवाड़ी स्तर पर चल रहे विशेष अभियान के तहत किया जा रहा है। इस अभियान में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लाभार्थियों के आधार कार्ड, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, तथा पूर्ण स्थायी पता सहित अन्य नवीनतम जानकारी दस्तावेजों के माध्यम से सत्यापित किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में अधिकांश पेंशनधारकों का सत्यापन कार्य पूर्ण हो चुका है। विभाग द्वारा शेष पेंशनधारकों से भी अपील की गके।