एसजेवीएन ने सामूहिक गायन के साथ ‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ मनाई

शिमला. भूपेन्द्र गुप्ता, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के मार्गदर्शन में, एसजेवीएन ने आज शिमला स्थित अपने कारपोरेट मुख्यालय में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के सामूहिक गायन का आयोजन करके इसकी 150वीं वर्षगांठ मनाई। इस कार्यक्रम में अजय कुमार शर्मा, निदेशक (कार्मिक) एसजेवीएन तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। एसजेवीएन ने अखिल भारत में अपनी सभी परियोजनाओं और कार्यालयों में सामूहिक गायन का आयोजन करके वर्ष भर चलने वाले इस समारोह की शुरुआत की।

इस ऐतिहासिक अवसर पर, माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली से राष्ट्र को संबोधित किया तथा इस कार्यक्रम का एसजेवीएन कर्मचारियों के लिए सीधा प्रसारण किया गया। श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वंदे मातरम का सामूहिक गायन एक गहन अनुभव है, जो एकता, साहस और गौरव की प्रेरणा देता है। माननीय प्रधानमंत्री ने इस बात पर बल देते हुए कहा कि ऐसा कोई लक्ष्य नहीं है, जिसे भारत हासिल न कर सके। उन्होने यह भी कहा कि यह समारोह सभी नागरिकों में नई ऊर्जा और गौरव का संचार करेगा तथा राष्ट्र के इतिहास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित होगी।

इस अवसर पर, अजय कुमार शर्मा ने कहा कि वंदे मातरम हमारे राष्ट्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। आज हम एक ऐसे क्षण के साक्षी बन रहे हैं, जो भारत की आत्मा से गहराई से जुड़ा एक भावनात्मक उत्सव है।

यह पहल भारत सरकार द्वारा दिनांक 7 नवंबर, 2025 से 7 नवंबर, 2026 तक आयोजित किए जा रहे राष्ट्रव्यापी समारोहों का एक हिस्सा है, जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, गौरव और सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ावा देना है। राष्ट्र निर्माण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए, एसजेवीएन लिमिटेड इस महत्वपूर्ण अवसर पर राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक चेतना को बढ़ावा देने के लिए वर्ष भर विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *