ऊना. उद्योग विभाग ऊना ने केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय तथा विश्व बैंक के सहयोग से आर.ए.एम.पी. (सूक्ष्म व लघु उद्यमों की क्षमता बढ़ाने संबंधी कार्यक्रम) के अंतर्गत आज औद्योगिक क्षेत्र मेहतपुर में स्मार्ट विनिर्माण (उन्नत उत्पादन तकनीक) विषय पर जागरूकता कार्यशाला आयोजित की।
कार्यक्रम में उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक अंशुल धीमान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर मेहतपुर औद्योगिक संघ के अध्यक्ष सीएस कपूर, महासचिव विजय लव, स्थानीय पार्षद बलराम चंदेल तथा औद्योगिक क्षेत्र मेहतपुर के सहायक अधिकारी दीपक वर्मा भी मौजूद रहे।कार्यशाला में केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (एक मिनी रत्न सार्वजनिक उपक्रम), नई दिल्ली सहित आर.ए.एम.पी. से सम्बद्ध विशेषज्ञ दल ने भागीदारी की।
अंशुल धीमान ने संबोधन में कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम देश की आर्थिक धुरी हैं। प्रतिस्पर्धा और उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए आधुनिक विनिर्माण तकनीकों को अपनाना समय की आवश्यकता है।
कार्यशाला विशेषज्ञों ने उद्योग संचालकों को बताया कि उत्पादन प्रणालियों में स्वचालन, चीजों का इंटरनेट तथा कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसी तकनीकों को अपनाने से औद्योगिक कार्यक्षमता बढ़ती है, उत्पादन लागत घटती है और उत्पाद गुणवत्ता में सुधार संभव होता है।
इस दौरान उद्यमियों ने विशेषज्ञों से व्यावहारिक पहलुओं पर चर्चा की और नवीन तकनीकों के उपयोग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।