कुल्लू :लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (चरण-4) के तहत 2300 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत हुई है। इस योजना से राज्यभर में ग्रामीण सड़कों के सुदृढ़ीकरण और विस्तार को नई गति मिलेगी।
उन्होंने बताया कि बंजार उपमंडल की सड़कों के लिए पीडीएनए (Post Disaster Need Assessment) के अंतर्गत 24 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत हुई है, जिससे क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कों के पुनर्निर्माण कार्य को गति दी जाएगी।
मंत्री ने बातया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना चरण-4 के तहत बंजार उपमंडल की 20 सड़कों के लिए 142 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क सुविधा बेहतर होगी और पर्यटन एवं कृषि गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने बातया कि कि सैंज क्षेत्र के तरेहड़ा में पुल निर्माण के लिए 2 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है। यह पुल क्षेत्रवासियों की लंबे समय से लंबित मांग थी, जो अब पूरी होने जा रही है।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस वर्ष मानसून के दौरान जिला कुल्लू के बंजार क्षेत्र में सबसे अधिक क्षति हुई थी। सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि आवंटित धनराशि का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण उपयोग हो। उन्होंने कहा कि वे स्वयं सभी क्षेत्रों में जाकर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की मैदानी समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य ग्रामीण संपर्क सड़कों को मजबूत बनाना और विकास योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचाना है।