शिमला। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण(NHAI) के क्षेत्रीय कार्यालय शिमला की ओर से दो दिवसीय भूमि अधिग्रहण और सड़क सुरक्षा पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में हिमाचल प्रदेश के भूमि अधिग्रहण और सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न विभागों जैसे, CALA (Competent Authorirty for Land Accusations), फॉरेस्ट, लीगल विंग और रोड सेफ्टी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस दौरान सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से भूमि अधिग्रहण के सलाहकार कर्नल राजेंद्र कुमार स्वैन, NHAI मुख्यालय से भूमि अधिग्रहण के जनरल मैनेजर विमल, डिप्टी जनरल मैनेजर विनय प्रकाश चतुर्वेदी, सड़क सुरक्षा के जनरल मैनेजर सुरेश कुमार और एडवाइजर एस.के. पोपली और भूमिराशि के आईटी प्रोफेशनल विवेक तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

NHAI के क्षेत्रीय अधिकारी शिमला, कर्नल अजय सिंह बरगोती ने सभी विशेष अतिथियों और विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों का स्वागत किया। पहले दिन राजेंद्र कुमार स्वैन ने “नेशनल हाईवे एक्ट 1956 & RFCTLARR एक्ट 2013” पर अपनी प्रस्तुति दी। उन्होंने प्रतिनिधियों के सामने उपरोक्त एक्ट के बारे में जानकारी रखी और एक्ट की बारीकियों से उन्हें अवगत करवाया। इसके बाद विमल और विनय चतुर्वेदी ने भूमि अधिग्रण से संबंधित विषयों पर जानकारी साझा की। प्रतिनिधियों ने भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया के दौरान CALA के सामने आने वाली विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। भूमि अधिग्रहण के जनरल मैनेजर ने प्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मुद्दों का समाधान किया और भूमि अधिग्रहण से उत्पन्न होने वाले कानूनी मामलों को कम करने के प्रावधानों को भी स्पष्ट किया। बता दें कि NHAI लीगल टीम को बढ़ा रहा है, ताकि आर्बिट्रेशन के मामलों को भी कम किया जा सके।
वहीं, दूसरे दिन सुरेश कुमार और एस.के. पोपली ने सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी पर अपनी प्रस्तुति दी। सड़क सुरक्षा को कैसे बढ़ाया जा सकता, इसके लिए किस प्रकार के नियमों को अपनाना चाहिए और किसी भी विभाग को किस प्रकार से अपने कार्य को बेहतर ढंग से करना है, इसे लेकर जानकारी सांझा की गई। उन्होंने ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करने और सड़क निर्माण को बेहतर करने पर भी बल दिया, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। बता दें कि कार्यशाला में दो तरफा संवाद पर बल दिया गया। कार्यशाला में पहुंचे प्रतिनिधियों को पेश आने वाली समस्याओं को सुना गया और उनके समाधान भी बताए गए।
क्यों जरूरी है भूमि अधिग्रहण और सड़क सुरक्षा:
भूमि अधिग्रहण किसी भी सड़क को बनाने की सबसे महत्वपूर्ण और शुरुआती कड़ी में से एक है। भूमि अधिग्रण की प्रक्रिया में यदि कोताही बरती जाए, तो आने वाले समय में कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और कानूनी परेशानियां भी पेश आ सकती है। भूमि अधिग्रहण एक संवेदनशील मुद्दा है, मुआवजा सही समय पर सही व्यक्ति तक पहुंचे, NHAI इस बात का भी विशेष ध्यान रखता है। साथ ही सड़क सुरक्षा भी एक महत्वपूर्ण पहलु है। सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को कम करना और लोगों को सड़क हादसों से बचाना ही NHAI की प्राथमिकता रही है।
