SHIMLA. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह 15 नवंबर 2025 को कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि अनिरुद्ध सिंह 15 नवंबर को प्रातः 11.30 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला क्यारकोटी में वार्षिक दिवस समारोह में मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे, तत्पश्चात जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके उपरांत वह स्कूल भवन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला क्यार कोटी का शिलान्यास करेंगे तथा मोहनपुर नाला से क्यार कोटी सड़क का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात वह धगोगी से ज्याली सड़क, क्यार कोटी सड़क से मुंगर सड़क का तथा पंचायत सामुदायिक केंद्र नेगी का शिलान्यास करेंगे।