हेल्पर भर्ती के लिए साक्षात्कार 15 और 17 को: अक्षय शर्मा

ऊना। मैसर्ज ब्याल एडप्ट प्राइवेट लिमिटेड हिमाचल प्रदेश द्वारा आया हेल्पर के 136 महिला पदों के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोज़गार अधिकारी अक्षय शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह साक्षात्कार 15 और 17 नवंम्बर को उप-रोज़गार कार्यालय अम्ब में प्रातः 10ः00 बजे से शुरू होगा।
उन्होनें बताया कि इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 45 वर्ष निर्धारित की है, जबकि  न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं उत्तीर्ण होना अनीवार्य है। चयनित अभ्यर्थियों का नियुक्ति स्थान अम्ब व गगरेट होगा, जिन्हें वेतन कंपनी द्वारा निर्धारित नियमानुसार मिलेगा। इच्छुक आवेदक अपने बायोडाटा सहित शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, रोज़गार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड, आधार कार्ड, अनुभव प्रमाण पत्र के मूल दस्तावेजांे के साथ दो पासपोर्ट साइज़ फोटो अवश्य लाएं।
इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए 9317819600 पर सम्पर्क किया जा सकता है। साक्षात्कार में भाग लेने वाले उम्मीदवार को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *