नगर निगम ऊना में डोर-टू-डोर गार्बेज एवं संपत्ति कर बिलों का ऑनलाइन भुगतान शुरू,,नागरिकों को मिलेगी त्वरित, सुरक्षित और सुविधाजनक सेवा — मनोज कुमार

ऊना। नगर निगम ऊना ने शहरवासियों की सुविधा, पारदर्शिता और आधुनिक सेवाओं को बढ़ावा देने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए डोर-टू-डोर गार्बेज कलेक्शन (कूड़ा संकलन) एवं संपत्ति कर के बिलों के भुगतान की सुविधा अब पूरी तरह ऑनलाइन प्रारंभ कर दी है। इस व्यवस्था के माध्यम से नागरिक बिना कार्यालय आए, घर बैठे सुरक्षित, तेज़ और सुविधाजनक तरीके से बिलों का भुगतान कर सकेंगे।

नगर निगम ऊना के संयुक्त आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि प्रत्येक महीने नागरिकों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर सरकारी अधिकृत आईडी AD-HPGOVT-G से कूड़ा संकलन बिल का संदेश भेजा जाएगा। संदेश में उपभोक्ता का नाम, गार्बेज आईडी और भुगतान लिंक शामिल होगा, जिसके माध्यम से नागरिक किसी भी डिजिटल प्लेटफॉर्म से आसानी से भुगतान कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि नागरिक सिटिजन सेवा पोर्टल
https://citizenseva.hp.gov.in/hp-udd/
पर जाकर भी भुगतान कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, इच्छुक नागरिक मोबाइल पर प्राप्त संदेश के साथ नगर निगम ऊना कार्यालय में आकर कैश अथवा पोश मशीन के माध्यम से भी बिल जमा करवा सकते हैं।

संयुक्त आयुक्त ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे केवल सरकारी अधिकृत आईडी AX-HPGOVT-G और AD-HPGOVT-G से प्राप्त संदेशों पर ही विश्वास करें तथा किसी अन्य स्रोत से भेजे गए लिंक पर क्लिक न करें। यदि किसी नागरिक को बिल भुगतान के दौरान किसी भी प्रकार की कठिनाई होती है, तो वह नगर निगम ऊना कार्यालय से संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकता है।

मनोज कुमार ने कहा कि नगर निगम ऊना नागरिक सेवाओं को और अधिक सरल, सुरक्षित एवं तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *