विकासात्मक कार्यों में तेजी लाकर, निश्चित समय सीमा में किया जाए पूरा,,एडीएम मंडी की अध्यक्षता में करसोग में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित

करसोग। करसोग उपमंडल में विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे विकासात्मक कार्यों से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन एडीएम मंडी मदन कुमार की अध्यक्षता में करसोग में एसडीएम सभागार में किया गया। बैठक में क्षेत्र में चल रहे विकासात्मक कार्यों, विभिन परियोजनाओं और जनकल्याण से जुड़ी कार्य योजनाओं की प्रगति, वित्तीय आवश्यकताओं कि समीक्षा की गई।
इस अवसर पर एडीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में अनेक कल्याणकारी योजनाएं व विकास कार्य शुरू किए गए है। जिनका लाभ आमजन तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि लंबित विकास कार्यों को निश्चित समय सीमा के अंदर पूरा करना सुनिश्चित करें। लंबित विकासात्मक परियोजनाओं से जुड़ी सभी औपचारिकताएं समय रहते पूर्ण की जाएं, ताकि बजट स्वीकृति में किसी प्रकार की कोई रुकावट न आ सके।

उन्होंने प्राकृतिक आपदा के कारण करसोग क्षेत्र में विभिन्न विभागों को हुए नुकसान का भी आंकलन किया। बैठक में विभिन्न विभागाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने विभागों में चल रहे विकासात्मक कार्यों की जानकारी भी साझा की गई।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें । साथ ही, ऐसे प्रोजेक्ट को शीघ्र पूरा करना सुनिश्चित करें, जिनका कार्य 80 प्रतिशत तक पूर्ण हो गया गया है।

उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारियों को टीम भावना और आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करना चाहिए ताकि जनकल्याणकारी योजनाओं को तेजी से धरातल पर लागू किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता जनता तक विकास और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर पहुँचाना है, इसलिए सभी विभाग पूरी क्षमता और प्रतिबद्धता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें।

बैठक में एसडीएम करसोग गौरव महाजन, नायब तहसीलदार शांता शुक्ला, बीडीओ चुराग रवि कांत चौधरी, एक्सईएन जल शक्ति विभाग बुद्धि सिंह, एसडीओ लोक निर्माण विभाग अजय राज गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *