शांत महायज्ञ के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने में श्रद्धालु दें सहयोग,,04 से 06 दिसंबर तक जुब्बल के गांव झडग में होगा शांत महायज्ञ का आयोजन

शिमला। उपमण्डल दण्डाधिकारी जुब्बल, गुरमीत नेगी ने आज एक बयान जारी करते हुए कहा कि दिनांक 04 दिसम्बर से 06 दिसम्बर 2025 तक ग्राम झडग, तहसील जुब्बल, जिला शिमला हिमाचल प्रदेश में लगभग 54 वर्षों के बाद शांत महायज्ञ का आयोजन बड़े हर्षो उल्लास के साथ किया जा रहा है। इस धार्मिक एवं सामाजिक पर्व के सुचारू संचालन तथा क्षेत्र में शांति, व्यवस्था एवं सुरक्षा बनाए रखने हेतु आम नागरिकों एवं स्थानीय जनता से कुछ विशेष दिशा-निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया जाता है जिसके अंतर्गत शांत महायज्ञ पर्व के दौरान शराब पीकर वाहन न चलाएं। शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों पर न केवल कानूनी कार्यवाही होगी बल्कि वाहनों को मौके पर सीज भी किया जा सकता है।
किसी भी प्रकार के हथियार बन्दूक, धारदार अस्त्र-शस्त्र अथवा खतरनाक वस्तुएं स्थल पर लेकर आने की पूर्णतः मनाही है। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस एवं प्रशासनिक टीमें सक्रिय रहेगी तथा उत्पात करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। शांतिपूर्ण एवं अनुशासित व्यवहार बनाए रखें। अतः सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वह सहयोगपूर्ण व्यवहार करें तथा भीड़ प्रबंधन में प्रशासन की सहायता करें। किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता, विवाद, हंगामा अथवा दंगा-फसाद करने वालों पर प्रशासन द्वारा सख्त कानूनगी कार्रवाह की जाएगी। आम जनता और श्रद्धांलुओं से यह भी अनुरोध किया जाता है कि वह पार्किंग, यातायात एवं सुरक्षा से सम्बंधित सभी निर्देशों का पालन करें। यातायात प्रशासन व पुलिस द्वारा दर्शाए गए भागों, पार्किंग स्थलों एवं बैरियरों की सम्मानपूर्वक अनुपालन करें।
स्थानीय नागरिकों से विशेष अनुरोध है कि पर्व को सुरक्षित, शांतिपूर्ण और सफल बनाने में प्रशासन व पुलिस का साथ दें। साथ ही उन्होंने इस आयोजन पर क्षेत्रवासियों को अग्रिम शुभकामनाएं भी प्रेषित कीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *