Karsog..सचिव नगर पंचायत करसोग हिमेश कुमार पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पंचायत द्वारा नगरपालिका क्षेत्र में स्वच्छता प्रबंधन, स्ट्रीट लाइटों का रखरखाव, कूड़ा संग्रहण, सड़क एवं नालियों की सफाई सहित अन्य आवश्यक सार्वजनिक सुविधाओं के सुचारू प्रावधान हेतू लगातार कार्य किए जा रहे हैं। इन सेवाओं को बिना बाधा चलाने तथा भावी विकास योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए नगर पंचायत के राजस्व संसाधनों का समय पर उपलब्ध होना अत्यंत आवश्यक है।
इस संदर्भ में नगर पंचायत करसोग सभी उपभोक्ताओं से विनम्र अपील करता है कि वे अपने लंबित करों, शुल्कों तथा अन्य देयों का शीघ्रतापूर्वक भुगतान सुनिश्चित करें। देयों का समय पर जमा होना, न केवल नगर पंचायत की वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ करता है, बल्कि नागरिकों के लिए बेहतर सेवाओं की उपलब्धता को भी सुनिश्चित बनाता है।
उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार के आधिकारिक दस्तावेज, प्रमाण पत्र, लाइसेंस, अनुमतियाँ या एनओसी आदि का निर्गमन केवल उन्हीं नागरिकों एवं उपभोक्ताओं को किया जाएगा जिन्होंने अपने सभी लंबित देयों का पूर्ण भुगतान कर दिया होगा। अतः सभी नागरिकों से अपेक्षा है कि वे नगर पंचायत कार्यालय से संपर्क कर अपने बकाया देयों की जानकारी प्राप्त करें तथा तत्काल उनका निपटान करें।
उन्होंने बताया कि सार्वजनिक सहयोग से ही नगर पंचायत करसोग क्षेत्र में बेहतर शहरी सुविधाएँ और विकास कार्य प्रभावी रूप से संचालित हो सकते हैं। अतः नगर पंचायत सभी नागरिकों से सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा करता है।