शिमला । शिमला के ऐतिहासिक आइस स्केटिंग रिंक में ‘शीशे पर फिसलने के रोमांच’ आइस स्केटिंग के सीजन का आज गुरुवार से आगाज हो गया है। बुधवार, 3 दिसंबर, 2025 को ट्रायल रन सफल होने के बाद, गुरुवार से नियमित स्केटिंग सेशन शुरू हो गए हैं। इस बार अनुकूल मौसम के कारण सीजन एक सप्ताह पहले ही शुरू हो गया है।हालाकिं आज बादलों की हल्की लुक्का छिप्पी जारी रही बावजूद इसके आज स्केटिंग का सफल आयोजन हुआ। शिमला के लक्कड़ बाज़ार में स्थित यह आइस स्केटिंग रिंक 1920 में स्थापित किया गया था और यह एशिया का सबसे बड़ा प्राकृतिक आइस स्केटिंग रिंक है। ट्रायल सफल होने के बाद, स्केटिंग के सेशन हर साल की तरह दिसंबर के पहले सप्ताह में शुरुआत में शुरू हो गयी हैं। यह रिंक हर साल देश-विदेश के पर्यटकों और स्थानीय स्केटिंग प्रेमियों को आकर्षित करता है।यह आयोजन हर साल शिमला की सर्दियों की एक खास पहचान होता है और रोमांच पसंद करने वालों के लिए एक बेहतरीन अवसर लेकर आता है।
स्केटिंग करने आए बच्चों ने कहा कि उन्हें इस पल का काफी बेसब्री से इंतजार था उन्हें जब मालूम हुआ कि आज से आइस स्केटिंग शुरू होने वाली है तो वह आज सुबह जल्दी उठ गए थे आज आइस स्केटिंग करने में बहुत आनंद आ रहा है उनके पेपर भी खत्म हो गए हैं अब सर्दी की छुट्टियों आरंभ हो गई है और उसके साथ ही आइस स्केटिंग का रोमांच का अलग ही आनंद हैं।वह प्रतिदिन यहां स्केटिंग करने आएंगे।