हमीरपुर,इनर व्हील क्लब हमीरपुर की ओर से “महिलाओं के खिलाफ हिंसा रोकें” विषय पर एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली गांधी चौक हमीरपुर से भोटा चौक तक निकाली गई, जिसमें क्लब की सभी सदस्य उत्साह के साथ शामिल हुईं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में महिलाओं के प्रति बढ़ती हिंसा को रोकने के लिए जागरूकता फैलाना और महिला सुरक्षा के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी को मजबूत करना रहा। जागरूक रैली को हमीरपुर एसपी बलबीर सिंह ठाकुर ने गांधी चौक से हरी झंडी देकर रवाना किया।
रैली में मां जानकी नर्सिंग कॉलेज और गौतम कॉलेज के छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों ने महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों के प्रति प्रभावशाली संदेश देने वाले नारे लगाए। प्रमुख नारों में शामिल थे— “नारी शक्ति जिंदाबाद”, “महिला पर अत्याचार बंद करो” और “महिला सुरक्षा हमारी प्राथमिकता”।
क्लब की अध्यक्ष ईना चौहान ने कहा कि महिलाओं के प्रति बढ़ती हिंसा को रोकना हम सभी की साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि वास्तविक परिवर्तन तभी संभव है जब हर व्यक्ति महिला सम्मान, सुरक्षा और समानता को लेकर सजग होकर समाज में योगदान दे। उन्होंने यह भी बताया कि इनर व्हील क्लब हमीरपुर समय-समय पर ऐसे जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा ताकि एक सुरक्षित, जागरूक और सशक्त समाज का निर्माण हो सके।