भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के हिमाचल आगमन के लिए जिला शिमला करेगा विशेष तैयारियां:केशव चौहान

SHIMLA.भारतीय जनता पार्टी जिला शिमला के अध्यक्ष केशव चौहान ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हिमाचल के सपूत जेपी नड्डा आगामी 13 दिसंबर को शिमला के पीटरहॉल्प्स में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे
बिहार में प्रचंड जीत के बाद जेपी नड्डा पहली बार हिमाचल आ रहे है वहीं कार्यकर्ताओं मै भारी उत्साह है … जेपी नड्डा ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के साथ पूरे देश में भाजपा का डंका बजाया है … केशव चौहान ने कहा कि जिला शिमला से कार्यक्रम में भारी से भरी भीड़ जुटेंगी और राष्ट्रीय अध्यक्ष का यह दौरा संगठन को नई ऊर्जा प्रदान करेगा….जहां कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार अपने विफल कार्यकाल के 3 वर्ष पूर्ण करके आपदा से प्रभावित मंडी में जश्न मनाएगी वहीं विश्व की नंबर 1 की पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन पर कार्यकर्ताओं मै जोश भरकर आगामी चुनाव के लिए नींव रहेंगे..कांग्रेस सरकार द्वारा Hrtc मै 2200 करोड़ घाटा एवं 9000 पेंशनरों का 500 करोड़ लंबित है..कांग्रेस सरकार ने फिजूलखर्ची को बढ़ाकर Hrtc की बसों को मंडी के लिए रवाना होने के आदेश जारी किए है जिससे 11 दिसंबर को छात्र,कर्मचारी,मरीज , मजदूर भटकते नज़र आएंगे जिससे कांग्रेस पार्टी जश्न की जगह वित्तीय संकट और असंवेदनशीलता की मिलाल कायम करेंगी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *