शिमला, 15 जुलाई। जिला शिमला के रोहड़ू उपमण्डल में डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक डाकपाल की फ़र्ज़ी मार्कशीट से नौकरी हासिल करने का मामला सामने आया है। मामला पकड़ में आने के बाद आरोपी युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हरियाणा निवासी अमन कुमार बीते छह महीने से रोहड़ू के टिक्कर उप डाकघर में डाकसेवक के पद पर कार्यरत है। दरअसल डाक विभाग ने 2020-21 में डाक सेवक के पदों पर भर्ती निकाली थी, जिसमें ऑनलाइन आवेदन जमा कराए गए थे। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं रखी गई थी। इस भर्ती में चयन का आधार मैट्रिक परीक्षा में प्राप्तांक प्रतिशत रखा गया था। इस कारण आरोपी ने दसवीं की फर्जी अंकतालिका बनाकर उसमें अच्छे अंक दर्शा लिए। लेकिन इसका सत्यापन किए जाने पर मार्कशीट फर्जी पाई गई। इस पर डाक विभाग में कार्यरत अधीक्षक नरेश कुमार ने इसकी लिखित शिकायत रोहड़ू थाने में की, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
जांच अधिकारी ने शनिवार को बताया कि आरोपित के विरुद्ध आईपीसी की धारा 420, 465, 467, 468 व 471 के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।