मंडी रैली में स्व वीरभद्र की अनदेखी से कुलदीप राठौर ने उठाए सवाल,कहा आयोजन समिति से हुई बड़ी चूक, माफी मांगने की दी सलाह

शिमला । कांग्रेस सरकार के तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर मंडी में रैली का आयोजन किया गया है जहाँ भारी भीड़ एकत्रित की गई। लेकिन तीन साल के इस जश्न में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का अनदेखी की गई । रैली स्थल में लगे पोस्टर में वीरभद्र सिंह की फ़ोटो कही नजर नही आई और न ही नेताओ ने भाषण में वीरभद्र सिंह का जिक्र किया। वीरभद्र की अनदेखी पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और ठियोग से विधायक कुलदीप राठौर ने सवाल खड़े किए और इसे आयोजको की बड़ी चूक करार दिया साथ ही माफी मांगने की सलाह दी है।

कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस सरकार के तीन साल के कार्यकाल पूरा होने पर मंडी जिला में बड़ी रैली का आयोजन किया गया। जिसमें काफी तादात में लोग पहुचे । जिस तरह से रैली स्थल में वीरभद्र सिंह की फ़ोटो न लगने की बात है ये आयोजन समिति की बड़ी चूक है।समिति को देखना चाहिए था। वीरभद्र सिंह का हिमाचल के विकास में बहुत बड़ा योगदान रहा है।ऐसे में उनको इस तरह से भूलना सही नही है। आयोजन समिति से यदि गलती हुई है तो उन्हें माफी मांगने की जरूरत है।

वही कुलदीप राठौर ने भाजपा पर भी पलटवार किया और देश भर में बनाए जा रहे कार्यालयों पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष
जेपी नड्डा आज शिमला आ रहे हैं और आलीशान कार्यालय का फाउंडेशन रखने जा रहे हैं।भाजपा के पास पहले से ही शिमला में दफ्तर है ओर यह समझ में नहीं आता है कि पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी हर जिले में अपने कार्यालय बना रही है दिल्ली में कार्यालय पांच सितारा होटल से कम नही है।भाजपा के पास इतना ज्यादा पैसा कहां से आ रहा है यह विषय चिंता का है कांग्रेस इतने साल सत्ता में रहने के बावजूद जिला में अपने कार्यालय नहीं बन पाई । बीते दिन सांसद अजय माखन ने लोकसभा में भी भाजपा के पार्टी फंड पर सवाल खड़े किए और आंकड़ों के साथ अपनी बात रखी ।
2004 में कांग्रेस के पास 38 करोड़,जबकि बीजेपी – 88 करोड़ था और 2024 के पासकांग्रेस – 133 करोड़, बीजेपी का पार्टी फंड 10,107 करोड़ पहुच गया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा को जिन बड़े पूंजीपतियों ने फंड दिया है ये फंड काम के बदले दिया है कई कंपनी ऐसी थी जिन पर ईडी और सीबीआई की नजर थी उसकी वजह से क्या ये फंड दिया है देश की जनता यह जानना चाहती है भारतीय जनता पार्टी के पास हजारों करोड़ के फंड आ रहे हैं और यह पूरे देश में अपने आलीशान कार्यालय बना रहे हैं वह जांच का विषय है ।हिमाचल में कार्यालय भाजपा का दीपकमल कार्यालय है अब एक दूसरा कार्यालय बना रहे हैं तो इसकी क्या जरूरत है ।यह जनता का पैसा है । कांग्रेस पार्टी के खाते सील किए जा रहे हैं और भाजपा के पास इतने ज्यादा पैसे आ रहे हैं लोकतंत्र में सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं। कांग्रेस मांग करते हैं इन बैंक खातों की जांच होनी चाहिए ताकि पता लग सके कि इतना पैसा कहा से आया है।भाजपा के पूंजीपति मित्र है उनको जो काम दिए जा रहे हैं उसके बदले पैसे भारतीय जनता पार्टी के खाते में आ रहे हैं।

कुलदीप राठौर ने जयराम ठाकुर पर भी पलटवार किया और कहा कि जय राम ठाकुर नेता प्रतिपक्ष है ओर उनके हर टिप्पणी का जवाब देना जरूरी नहीं है भाजपा हताशा में है उनका हिमाचल में मिशन लॉट्स फेल हुआ ओर अब फिर से कांग्रेस के किले में सेंध लगाने की कोशिश करें रहे हैं जो कि वह सफल होने वाले नहीं है नेता प्रतिपक्ष इस तरह के बयान देकर कार्यकर्ताओं को उत्साहित करना चाहते हैं प्रदेश की जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *