विदेश में रोज़गार का सुनहरा मौका, 15 को आएँ रोज़गार कार्यालय

ऊना,। विदेश में रोजगार पाने वाले इच्छुक युवा 15 दिसम्बर को सुबह 10 बजे ज़िला रोज़गार कार्यालय में उपस्थित हो सकते हैं। यह जानकारी देते हुए ज़िला रोज़गार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा ने बताया कि श्रम एवं रोजगार विभाग तथा एचपीएसइडीसी के संयुक्त तत्वावधान में मैसर्ज जेएसडीसी ग्रुप ऑफ़ कम्पनीज़ द्वारा संयुक्त अरब अमीरात में पुरुष अभ्यर्थियों के डिलीवरी राइडर्स और वेयर हाऊस पिकर्स में विभिन्न पद भरे जाने है।
इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10वीं पास तथा बेसिक इंग्लिश का ज्ञान आवश्यक है। अभ्यर्थियों की आयु 20 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। रंग दृष्टि-दोष तथा गर्दन और मुंह पर टैटू नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को 2500 एइडी मासिक वेतन, प्रतिदिन 10 घंटे ड्यूटी तथा सप्ताह में 6 दिन कार्य करना होगा। इसके साथ ही वेयर हाउस पिकर्स पदों के चयनित अभ्यर्थियों को 1400 एइडी मासिक वेतन, प्रतिदिन 12 घंटे डयूटी तथा सप्ताह में 6 दिन कार्य करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *