SHIMLA. रोटरी क्लब शिमला द्वारा रोटरी टाउन हॉल, शिमला में उन बच्चों के लिए शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जो पिछले कुछ महीनों से रोटरी चेस पाठशाला के अंतर्गत शतरंज का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। यह परियोजना आर.एल. मांचंदा एंडोमेंट फंड के अंतर्गत पीपी रोटेरियन मनमोहन मांचंदा द्वारा संचालित की गई।
इस प्रतियोगिता में कुल 30 बच्चों ने भाग लिया, जिसे अंडर-9 एवं अंडर-13 दो वर्गों में आयोजित किया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं रजत पदक प्रदान किए गए, जबकि विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
अंडर-13 वर्ग में कर्मण्य सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अंडर-9 वर्ग में गर्वित खानाशु विजेता रहे। सबसे कम उम्र की बालिका खिलाड़ी का पुरस्कार सिदरा बंबा को तथा सबसे कम उम्र के बालक खिलाड़ी का पुरस्कार कैरव चौहान को प्रदान किया गया। सर्वश्रेष्ठ बालिका खिलाड़ी का पुरस्कार गुरप्रीत कौर को एवं सर्वश्रेष्ठ बालक खिलाड़ी का पुरस्कार वियान ठाकुर को दिया गया।
इस प्रतियोगिता के माध्यम से शिमला समुदाय में दूर-दूर तक शतरंज के महत्व का संदेश प्रसारित किया गया, जिसमें शतरंज को बच्चों के मस्तिष्क विकास, एकाग्रता, तार्किक सोच, स्मरण शक्ति एवं निर्णय क्षमता को बढ़ाने वाला खेल बताया गया।
प्रतियोगिता के उपरांत बच्चों एवं अभिभावकों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई।
इस अवसर पर रोटरी क्लब शिमला के अध्यक्ष रोटेरियन करन बंबा, पीपी रोटेरियन मनमोहन मांचंदा, रोटेरियन रौनक गोयल, रोटेरियन वरुण बंबा तथा सचिव रोटेरियन डॉ. सुंदीप सौठा उपस्थित रहे।