
लाहौल स्पीति – लाहौल-स्पीति जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आज रविवार को बर्फबारी हुई, जिससे पूरा इलाका बर्फ की सफेद चादर में ढक गया। बर्फबारी के बीच यहां पहुंचे पर्यटक बेहद खुश नजर आए और प्राकृतिक नजारों का भरपूर आनंद लेते दिखाई दिए।
पर्यटकों ने हिमाचल प्रदेश के लोगों की जमकर तारीफ की। हैदराबाद से आए पर्यटकों ने बताया कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि आज इतनी अधिक बर्फबारी देखने को मिलेगी, जिससे उनका सफर यादगार बन गया।
वहीं मनाली निवासी अमरजीत ने कहा कि पहले पर्यटकों को बर्फ दिखाने के लिए रोहतांग तक ले जाना पड़ता था, लेकिन अब प्रशासन द्वारा शिंकुला जाने की भी अनुमति दी जा रही है। इससे पर्यटकों को बेहतर अनुभव मिल रहा है। कुल मिलाकर प्रशासन का सहयोग सराहनीय है, जिससे पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है।