दो युवकों से 6.83 ग्राम चिट्टा बरामद, हमीरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,,एंटी चिट्टा अवेयरनेस वॉकथान के बाद पुलिस का अभियान और तेज

 

 

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह जी के स्पष्ट निर्देश, किसी को भी न बख्शा जाए

हमीरपुर। हमीरपुर पुलिस ने  थाना सदर क्षेत्र मण्डप में ट्रैफिक नाके के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवकों से 6.83 हैरोइन/चिट्टा बरामद किया है। युवकों की पहचान पंकज कुमार पुत्र देश राज, निवासी गांव दरोवड़ी, डा० हिम्मर, तह० टौणीदेवी तथा हिमांशु पुत्र अदीप शर्मा, निवासी गांव झण्डुई, डा० पुतड़ियाल, तह० नादौन के रूप में हुई है। एसपी, हमीरपुर के अनुसार दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस ने अभियोग संख्या 344/2025 धारा 21, 25, 29 ND&PS Act पंजीकृत किया है।
16 दिसंबर को हमीरपुर में आयोजित एंटी चिट्टा अवेयरनेस वॉकथान के बाद हमीरपुर पुलिस की यह एक और बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले बड़सर में विधायक के करीबी रिश्तेदार को चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया था। वॉकथान के बाद हमीरपुर पुलिस ने चिट्टा तस्करों व पैडलर्स के विरुद्ध अभियान और तेज कर दिया है।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू जी ने हमीरपुर में वॉकथान के बाद एसपी को साफ निर्देश दिए थे कि चिट्टा तस्करी में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा न जाये, चाहे कोई कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो। चिट्टा हमारी युवा पीढ़ी को खत्म कर रहा है, जिससे अनेक घर बर्बाद हो रहे हैं। युवाओं को चिट्टे से बचाने के लिए प्रदेश सरकार कड़े से कड़े कदम उठा रही है, इसलिए पुलिस किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न बरते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *