
शिमला। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विनय कुमार ने वरिष्ठ पत्रकार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता जी एस तोमर के बड़े भाई जगदीश्वर सिंह तोमर के आकस्मिक निधन दुख व्यक्त किया है।
विनय कुमार ने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना भगवान से करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट भी की है। उन्होंने कहा है कि जगदीश्वर सिंह तोमर ग्राम पंचायत टोंरु डाडा (आंज) के पूर्व उप-प्रधान थे। वह कांग्रेस पार्टी के एक निर्भीक, निष्ठावान एवं कर्मठ कार्यकर्ता होने के साथ-साथ एक समर्पित समाजसेवी के रूप में व्यापक रूप से सम्मानित थे। समाज एवं पंचायत के विकास में उनक योगदान सदैव याद रखा जाएगा।