
शिमला। यूथ एनलाइटनमेंट सोसायटी के दो दिवसीय सांस्कृतिक एवं सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम ‘रिवाज’ का शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर से आगाज हुआ। कार्यक्रम की परिकल्पना युवाओं को नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रखने तथा प्रदेश की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य से की गई।
कार्यक्रम में पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने शिरकत की। उन्होंने युवाओं को सांस्कृतिक मंच से जोड़ने की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि ‘रिवाज’ युवाओं को नशे से दूर रखने और उन्हें अपनी संस्कृति को संजोए रखने का एक सार्थक प्रयास है।
इस अवसर पर यूथ एनलाइटनमेंट सोसायटी के राज्य अध्यक्ष मोहित ठाकुर और महासचिव तिजेंद्र ठाकुर ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में पारंपरिक समूह नाटी प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 10 टीमों ने भाग लिया।
प्रतिभागियों ने लोकनृत्य की जीवंत प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। सुप्रसिद्ध गायक कुलदीप शर्मा ने अपने संगीत के माध्यम से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में महापौर शिमला नगर निगम सुरेन्द्र चौहान, उप-महापौर उमा कौशल और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।