एंबुलेंस सेवा 102 और 108 के कर्मियों की शिकायतों का करें समाधान:जयराम ठाकुर

शिमला। जयराम ठाकुर ने कहा कि एंबुलेंस सेवा 102 और 108 के कर्मियों ने अपनी मांगों कोई लेकर सेवाएं रोकने का ऐलान किया है। इससे बहुत अराजकता हो सकती हैं। दोनों ही सेवाएं आपातकालीन हैं। इसके बंद होने से लोगों के जान पर बन आएगी ऐसे में मुख्यमंत्री से मेरा आग्रह हैं कि इस मामले पर गंभीरता से काम करें, जिससे एंबुलेंस सेवाएं किसी भी हाल में प्रभावित न हो।  इसके साथ ही आईजीएमसी में रेजिडेंट्स डॉक्टर्स द्वारा मास कैजुअल लीव के मामले में सरकार संवेदनशीलता के साथ प्रभावी कदम उठाएं। जिससे प्रदेश स्वास्थ्य व्यवस्था किसी भी प्रकार से प्रभावित न हो क्योंकि अस्पतालों में शीतकालीन अवकाश की वजह से चिकित्सकों की संख्या पहले ही 50 प्रतिशत कम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *