शिमला। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी), शिमला में कार्यरत रेजिडेंट डॉक्टरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करने का फैसला किया है। इस संबंध में रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (RDA) ने कॉलेज प्रशासन को लिखित रूप में अपनी सूचना सौंप दी है।
आईजीएमसी में मरीज और डॉक्टर के बीच हुई झड़प के बाद सरकार द्वारा सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर राघव नरुला की सेवाएं समाप्त कर दी गई थीं। इसी निर्णय के विरोध में डॉक्टरों ने पहले पिछ्ले कल अवकाश लेने का ऐलान किया था, लेकिन बाद में शाम के समय रेजिडेंट डॉक्टरों ने इसे आगे बढ़ाते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय ले लिया।