SHIMLA . नगर निगम शिमला के महापौर सुरेन्द्र चौहान और उपमहापौर उमा कौशल ने आज राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से लोकभवन में शिष्टाचार भेंट कर राज्यपाल को ‘‘शिमला विंटर कार्निवाल’’ के प्रथम जनवरी, 2026 के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होने के लिए औपचारिक निमंत्रण दिया। नगर निगम शिमला द्वारा शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में 24 दिसम्बर से कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है, जिसका समापन प्रथम जनवरी, 2026 को किया जाएगा।
महापौर ने राज्यपाल को ‘‘शिमला विंटर कार्निवाल’’ के प्रतिदिन के विभिन्न आयोजनों की विस्तृत जानकारी दी तथा कहा कि हिमाचल की संस्कृति, रीति-रिवाज़, खान-पान को कार्निवाल के माध्यम से प्रदर्शित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कार्निवाल को चिट्टा मुक्त हिमाचल थीम को लेकर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पर्यटकों को बढ़ावा देने तथा यहां की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए निगम द्वारा यह विशेष पहल की गई है।
राज्यपाल ने शिमला नगर निगम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियों से प्रदेश की आर्थिकी को भी बढ़ावा मिलता है तथा सांस्कृतिक गतिविधियों से युवाओं में नशे से दूर रहकर अपनी संस्कृति को समझने का मौका मिलता है।
नगर निगम शिमला के उपायुक्त भूपेंद्र अत्री भी इस अवसर पर उपस्थित थे।