हिमाचल में बढ़ रहे लव जिहाद, लैंड जिहाद और मिशनरी के मामले: विहिप

चम्बा, 06 अगस्त। विश्व हिंदू परिषद ने हिमाचल प्रदेश में मिशनरी, लव जिहाद, लैंड जिहाद और हिंदुओं पर अत्याचार के मामलों में बढ़ौेतरी का दावा किया है। विश्व हिंदू परिषद के हिमाचल प्रांत की रविवार को चंबा में आयोजित बैठक में केंद्रीय संगठन महामंत्री विनायक राव देशपांडे ने रविवार को चंबा में कहा कि हिमाचल में मिशनरी, लव जिहाद, लैंड जिहाद, और हिंदुओं पर अत्याचार के घटनाक्रम बढ़ते जा रहे हैं, जिनमें चंबा के युवक मनोहर का वीभत्स हत्याकांड भी शामिल है। विनायक ने हिंदू समाज को जागृत होकर संगठित भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
वह चंबा में आयोजित विहिप की दो दिवसीय अर्धवार्षिक प्रांत बैठक को संबोधित कर रहे थे। ये बैठक प्रांत अध्यक्ष लेखराज राणा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
इस अवसर पर देशपांडे ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें धर्म मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद का शष्टिपूर्ति वर्ष इस बार जन्माष्टमी से शुरू हो जाएगा और यह अगली जन्माष्टमी तक चलेगा।
उन्होंने जानकारी दी कि विश्व हिंदू परिषद भारतवर्ष के हर जिला में कार्य कर रहा है और संगठन की योजना से 1132 जिलों में परिषद के 80000 से अधिक समितियों मे लाखों कार्यकर्ता देश भर में धर्म ध्वजा फेहरा रहें हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को हिंदू समाज के जागरण करने के लिए प्रेरित करते हुए षष्टिपूर्ति वर्ष में पूर्ण तन्मयता से कार्य करने के लिए कहां। बैठक समापन पर कार्यकर्ताओं को मार्ग दर्शन करते हुए कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए कहा। की जो कार्यकर्ता, समाज, संगठन नियत, पर्यास, समर्पण और सक्रियता से अपनी प्रेरणा से कार्य करता है। लेकिन कार्य का लक्षित परिणाम पूर्ण रूप से तब प्राप्त होगा। लेकिन जब प्रत्येक कार्यकर्ता अपने उत्तरदायित्व कार्य को अंतःकरण से धारण कर कार्य करता है। तो कार्य का परिणाम अंतःकरण से अवश्य प्राप्त होता है। अंतरराष्ट्रीय अराष्ट्रीय गतिविधियों तब बंद होगी। जब हिंदू जागरण होगा और हिंदू जागरण तब होगा जब कार्यकर्ता अंतःकरण से प्राप्त परिणाम से हिंदू समाज निश्चित ही जागृत करने का कार्य करेगा । फलस्वरूप हिंदुराष्ट्र निश्चित ही विश्वगुरु बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *