काजा, 06 अगस्त। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में शनिवार देर रात एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और चालक समेत तीन ने मौके पर दम तोड़ दिया जबकि दो गम्भीर रूप से घायल हैं। हादसा काजा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले लिंगति गांव में हुआ। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया और हताहतों व घायलों को खाई से निकाला।
पुलिस के अनुसार हादसे का शिकार हुई आल्टो कार (HP-41-1307) में पांच लोग सवार थे। मृतकों की शिनाख्त कार चालक ताशी चेरिंग (57) निवासी लुबांग स्पीति घाटी, धर्म सिंह (45) निवासी उत्तरकाशी उत्तराखंड, लक्ष्मण (43) निवासी नेपाल के रूप में हुई है। घायलों में नेपाल निवासी देविंदर रावत (30) और उतराखण्ड के उत्तरकाशी निवासी रघु बीर (45) शामिल हैं।
लाहौल-स्पीति के एसपी मयंक चौधरी ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने रविवार को बताया कि मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।